Discussion about this post

User's avatar
Tushar Pandey's avatar

ये हल्की बारिश के दिलकश फुहारों जैसा है। पढ़ने के दौरान चेहरे पे मुस्कान बनी रही। बहुत ख़ूब।

ये वाक्य मुझे बेहद पसंद आए:

1. उसके ऊपर गाढ़े नीले और सफेद रंग के मिश्रण से जो रंग उत्पन्न होता हो, उसे रंग की एक चादर, कुछ ऊपर तक फैली हुई थी।

2. तुम लोग बस गगन की तस्वीरें ही खींच सकते हो, असल में क्या कभी बादल छू पाते हो? या कभी इस पार की स्वच्छ मुलायम हवा को महसूस कर पाते हो? नहीं ना? और करो भी कैसे? तुम सब ढोंगी हो।

3. मेघों ने फैल-फैल कर एक गहरी नीली, स्लेटी रंग की, चादर बुन दी थी और पूरा आसमान एक समान हो गया था।

Expand full comment
TITLI 🦋's avatar

Loved it, Many times it happens, we miss such weather - either being busy or just scrolling. Thanks to u for verbalising this act , it may make your readers mindful for next meeting with ' प्रियतम '.

'कभी उससे बातें करते-करते मेरा मन गाने सुनने को ललचा जाता है, तो कभी उसकी मनमोहक छवि को अपने यादों के बक्सों में कैद करने को।'

(Happens a lot)

I loved that you chose a description rather than poetry , it has painted a picture that I will be craving for the Mausam just before Baarish.

Your "अभिन्न अंग- फोन " might have captured static beauty of the scene. But this description gave a moving memory - काली काली जुल्फों के फंदों ने उलझा दिया !

( Your dedication to write it is visible in long form of this post , it not annoying at all)

Expand full comment
20 more comments...

No posts